Last Updated on August 5, 2020 by Swati Brijwasi
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नीव रखे जाने पर किया दीपदान

डीग -5 अगस्त अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आज नींव रखने के शुभ अवसर पर राजस्थान मे पढ़ने वाले पूंछरी का लोठा स्थित सात कोसीय कच्ची परिक्रमा मार्ग मे दाऊजी मंदिर के महंत विजय बाबा के सानिध् दवय में रात्रि में 21 सौ दीपको का दीपदान भक्तो द्वारा अप्सरा कुंड वा दाऊजी मंदिर पर किया गया ।
इस दौरान विजय बाबा ने कहा की वर्षों बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीव्र आकांशा से आज अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की नींव रखी जा रही है। जो सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।
विजय बाबा ने कहा की देवउठनी ग्यारस पर हमने ठाकुर जी के समक्ष सवा लाख दीपको से दीपदान किया ।
उस दौरान हमने प्रार्थना की थी राम मंदिर के पक्ष में फैसला आए और वहां भव्य मंदिर का निर्माण हो आज जब नीम रखी गई है तो हमें अत्यधिक खुशी मिल रही है और हम यह आशा रखते हैं की बिना विघ्न से ही मंदिर का निर्माण हो जाए।
इसी खुशी मे आज हमने दीपदान का आयोजन किया गया है
डीग कस्बे में भी प्रिय सखी संगठन के सदस्यों ने अध्यक्ष मोनिका जैन के नेतृत्व में सिंह पोल गेट पर रंगोली सजाई व गोपाल सागर पर दीपदान किया।
इस मौके पर पंकज भूषण गोयल
अनिल जैन बंटी बंसल मोहनी गोयल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।