बालिकाएं घर-घर बांट रही पौधा,महिलाओं का 1111 पौधा लगाने का संकल्प

Rate this post

Last Updated on July 17, 2020 by Swati Brijwasi

  • धरती के जीवन दाता है पेड – अवस्थी
  • बालिकाएं घर-घर बांट रही पौधा
  • महिलाओं का 1111 पौधा लगाने का संकल्प

बालिकाएं घर-घर बांट रही पौधा,महिलाओं का 1111 पौधा लगाने का संकल्प

Girls distributing house to house, women resolve to plant 1111 saplings

हलैना:_ उपखण्ड भुसावर-वैर क्षेत्र फल एवं छायादार पेड का हलाका है,जहां प्रतिवर्ष हजारों की सख्यां में फल एवं छायादार पौधा लगाए जाते है,इस बार पुरूष के अलावा महिला व बालिकाएं भी पौधा लगाने में भागीदारी निभा रही है,जो प्रशासन,वन विभाग तथा लुपिन फाउन्डेशन सहित विभिन्न समाजसेवी संगठन के वनप्रेमियों का सहयोग लेकर पौधारोपण के साथ-साथ पौधा का घर-घर वितरण करने लगी है,जिनका 1111 पौधारोपण एवं वितरण करने का लक्ष्य है,अब तक 251 पौधा लगाए जा चुके है। पौधारोपण एवं पौधा वितरण का शुभारम्भ नदबई-हलैना के वन रेन्जर विक्रमसिंह मीणा,वनपाल जीतेन्द्रसिंह मीणा एवं कुम्हेर के महिला व बाल विकास अधिकारी महेन्द्र अवस्थी ने कदम्ब,वरगद व गुलाब का पौधा लगा कर किया।

सीडीपीओ महेन्द्र अवस्थी ने कहा कि धरती के श्रृंगार के साथ-साथ पौधा धरती के जीवन दाता भी है,पौधा अवश्य लगाए तथा पौधा की देखभाल भी करे। वन रेन्जर विक्रमसिंह मीणा ने कहा कि धरती को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पौधारोपण करे और अन्य व्यक्तियों से पौधा लगवाए। लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि लुपिन द्वारा जिला भरतपुर में पौधारोपण कराया जा रहा है,भुसावर-वैर उपखण्ड में वनप्रेमियों द्वारा लुपिन समूह के संस्थापक डाॅ.देशबन्धु गुप्ता की स्मृति में पौधारोपण एवं पौधा वितरण किए जा रहे है,जिसमें महिला व बालिकाए भी भागीदारी निभा रही है। भुसावर-वैर उपखण्ड के बालिकाओं ने 1111 पौधा लगाने का संकल्प लिया,जो सराहनीय काम है।