Last Updated on July 16, 2020 by Swati Brijwasi
अग्नि पीडित को लुपिन ने दी राहत सामग्री

भुसावर,लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने भुसावर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्लमगढ की ढाणी बुर्जा निवासी दो अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री स्वीकृत की,जिसका वितरण गुरूवार को पूर्व सरपचं कलुआराम मीणा के समक्ष किया गया। लुपिन के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर गज्जनसिंह वर्मा ने वर्मा ने बताया कि भुसावर उपखण्ड के गांव बल्लमगढ की ढाणी बुर्जा निवासी नारायण जाटव व उसके भाई बनयसिंह जाटव के कच्चे घर में 18 जून को आगजनी हो गई,पीडित परिवारों को लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा राहत सामग्री स्वीकृत की,उक्त पीडित परिवारों के 16 जुलाई को राहत सामग्री वितरण की गई,राहत सामग्री में बिस्तर,वर्तन,त्रिपाल आदि सामान दिया गया। इस अवसर पर शिवसिंह धाकड,विष्णु मित्तल,अमरसिंह सैनी,भगवानसिंह सैनी आदि मौजूद रहे।