Last Updated on July 15, 2020 by Swati Brijwasi
अधिकारी सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्रता से पहुंचाएं – सीरवी

डीग -15 जून डीग यहां उपखंड कार्यालय में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम प्रमोद सीरवी ने उनके विभागों से संबंधित फ्लैग शिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शीघ्रता से समय पर संचालन करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
उन्होंने ब्लॉक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर एवं अधिकारियों को कोरोनावायरस की रोकथाम के विषय में आमजन से चर्चा करते हुए उन्हें उसके प्रति सजग और जागरूक करने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में तहसीलदार सोहन सिंह नरूका, नायब तहसीलदार सीमा बघेल ,विकास अधिकारी दीपाली शर्मा, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।