Last Updated on July 9, 2020 by Swati Brijwasi

(खुलासा) डेढ़ करोड़ के माल से भरे कंटेनर को उड़ाकर जानें चालक ने कैसे बनाया करोड़पति बनने का प्लान
डीग -8 जुलाई पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के कंप्यूटर सामान से भरे कंटेनर को ले जाकर खुर्द ब्रूर्द करने के प्रयास में गिरफ्तार चार आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उन्हें पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी गणपत राम चौधरी ने बताया है कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि कंटेनर का चालक आरिफ में 4 माह पहले ही कंटेनर पर चालक की नौकरी पर लगा था । कंटेनर में करीब डेढ़ करोड़ का माल लोड होने के कारण उसके दिमाग में लालच आ गया जिसके चलते उसने हैदराबाद से दिल्ली आते वक्त निर्धारित रूट ब्यावरा होकर आने के स्थान पर ग्वालियर रूट होकर आया तथा कंटेनर में लगा जीपीएस सिस्टम को उखाड़ दिया और फास्ट्रेग को शीशे से हटाकर कंटेनर मालिक को मोबाइल पर लगातार गलत जानकारी देता रहा।
थाना प्रभारी चौधरी के मुताबिक चालक आरिफ और उसके पिता भाई तथा ससुर का माल से भरे कंटेनर को मेवात क्षेत्र में ले जाकर माल सहित बेच बेचकर रातो रात करोड़पति ब वीनने का प्लान था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से इस संबंध में पूरी जानकारी जुटाने तथा उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे में गहराई से पूछताछ में जुटी हुई है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट