Last Updated on July 9, 2020 by Swati Brijwasi

भरतपुर, 9 जुलाई| सेवर रोड स्थित केन्द्रीय कारागार में रह रहे 570 से अधिक कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाव व इम्यूनिटी बढाये जाने के लिए गुरुवार को आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुर्वेद औषधियो से निर्मित काढ़ा पिलाया गया।
इस अवसर पर टीम प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा.चन्द्रप्रकाश दीक्षित द्वारा सभी कैदियों को शारीरिक एवं मानसिंक स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिये योग व्यायाम करवाया गया। उन्होने अनलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, भ्रामरी, जैसे सरल और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में लाभदायक योग व्यायाम करवाये गये।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेश क डा. निरंजन सिंह ने बताया कि इन सब कैदियो को अच्छे स्वास्थ्य के लिए तीन दिन नियमित निःशुल्क काढ़ा पिलाया जायेगा। काढा वितरण सहायक निदेशक डा. संजीव तिवारी की देखरेख में टीम सदस्य डा. चन्द्रप्रकाश दीक्षित, डां. शैलेश शर्मा, डा. महेश लवानियाॅ, मेलनर्स दिनेश शर्मा , सत्यभान, रामवीर सिंह, सुशील शर्मा , राकेश कुमार, विमल कुमार, रूपसिंह द्वारा सेवाऐं प्रदान की गई।
इस अवसर पर जेलर निरंजन सिंह, हैड कास्टेबल जगदीश सिंह, राजेश सिंह, श्यामसुन्दर, अरविन्द सिंह द्वारा सहयोग किया गया।