Last Updated on July 7, 2020 by Swati Brijwasi
समाज में युवाओं की भागीदारी सहित उन्हें स्व रोजगार से जोड़ा जाना वर्तमान समय की आवश्यकता _ आलोक शर्मा

भरतपुर, 7 जुलाई। राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान संगठन द्वारा मंगलवार को बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष आलोक शर्मा का राष्ट्रीय परशुराम सेना में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया ।
शहर अध्यक्ष पीयूष जयशंकर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय परशुराम सेना संगठन में प्रदेश कार्यकारिणी में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर आलोक शर्मा का संगठन कि ओर से माला , साफा तथा भगवान परशुराम का स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी ने कहा कि संगठन में समाज के प्रति समर्पित व समाजसेवी व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा नवनियुक्त वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के युवाओं को रोजगार परक शिक्षा से जोड़कर भविष्य में उनके रोजगार के लिए भी प्रयास करना चाहिए ताकि वह किसी पर निर्भर न रहकर अपने परिवार का पालन कर सकें ,
जिलाध्यक्ष वैभव उपमन ने कहा कि जल्द ही संगठन में विस्तार किया जाएगा तथा शेष रही ग्राम पंचायत व तहसील स्तर पर नियुक्तियां की जाएंगी शर्मा के संगठन में शामिल होने पर कहा कि उनके संगठन में शामिल होने पर प्रदेश व जिले स्तर पर गति मिलेगी।
इस अवसर पर पीयूष जयशंकर शर्मा, अनीश तिवारी , लाला पंडित लवीश चतुर्वेदी, सौरभ पंडित धौरमुई ,विनोद चतुर्वेदी , पंकज शर्मा , मनीष शर्मा , गौरव शर्मा , आदि उपस्थित थे ।