Last Updated on July 4, 2020 by Swati Brijwasi
कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरूका ने किया भामाशाहो का सम्मान

फोटो – डीग में भामाशाह का सम्मान करते कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरूका
डीग -4जुलाई – डीग उपखंड कार्यालय में उप जिला प्रशासन द्धारा कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान प्रशासन का सहयोग करने वाले भामाशाहो का प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मान किया।
कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरुका ने भामाशाहो का सम्मान करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में जिन भामाशाहो में तन मन धन से जो समाज की सेवा की है ।उन सभी का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं और हम आशा ही नहीं उम्मीद करते हैं कि आगे भी आपका इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा ।इस मौके पर उन्होंने भामाशाह लूपिन के वरिष्ठ परियोजना समन्वयक सुरेश चंद गुप्ता,दाऊ दयाल गंधी, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ,शिवम सक्सेना ,बनवारी लाल खंडेलवाल पप्पी ,मोनिका जैन ,गौरव सोनी,विजय गुप्ता, करतार सिंह, कवि चंद्रभान वर्मा, सुबोध पाराशर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर, ब्लॉक मुख्य नशिक्षा अधिकारी तारा सिंह सिनसिनवार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी केके मुदगल, हरि ओम व्यास, गौरव सिंघल ,निरंजन, वीरेंद्र पीटीआई सहित भामाशाह एवं उपखंड कार्यालय के कार्मिक मौजूद थे।