Last Updated on June 30, 2020 by Swati Brijwasi
लुपिन को मिलेगा भामाशाह अवार्ड,राजस्थान सरकार ने किया चयन

हलैना,राजस्थान सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में राजकीय स्कूलों में नामाकनं बढोत्तरी एवं निर्माण व जीर्णोद्वार आदि कार्य कराना पर भरतपुर जिला से लुपिन फाउन्डेशन का भामाशाह अवार्ड-2020 के लिये चयन किया है,जो अवार्ड शीघ्र ही लुपिन फाउण्डेशन को प्रदान किया जायेगा।
लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि वित वर्ष 2019-20 में लुपिन फाउण्डेशन ने भरतपुर जिले के 31 विद्यालयों में 30 लाख 35 हजार रूपये के विभिन्न कार्य कराये। इनमें विद्यालय भवनों का जीर्णोद्धार, रंगाई-पुताई, मुख्यद्वार का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, फर्नीचर की उपलब्धता, पंखे व कूलर, प्रार्थना स्थल व विद्यालय परिसर को पक्का करना, खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराना, विद्यार्थियांे को पोशाक व जर्सी आदि उपलब्ध कराने के कार्य शामिल हैं। संस्था ने धौलपुर जिले के 6 विद्यालयों में भी 17 लाख रूपये के विभिन्न कार्य कराये हैं। उन्होंने बताया कि संस्था को प्रतिवर्ष यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के कारण प्रदान किया जाता है।