Last Updated on June 29, 2020 by Swati Brijwasi
कोरोना वायरस से बचाव के लिए एग्जाम से पहले स्कूल को किया सैनिटाइज

भरतपुर, 29 जून। कोरोना वायरस से बचाव को लकर वार्ड नं. 39 पार्षद किरन राना पुत्र ब्रजेन्द्र कसाना के द्वारा राजकीय स्कूल में एग्जाम शुरू होने से पहले सैनिटाइज कराया गया है।सफाईकर्मी द्वारा ब्लीचिग पाउडर डालकर वार्ड के प्रत्येक स्कूलों को सैनिटाइज कराया गया है। घरों व दुकानों के बाहरी हिस्से एवं सड़क को सेनिटाइज करवाया गया है।
ब्रजेन्द्र कसाना (पप्पू) ने बताया कि मोहल्लों, गलियों एवं सड़कों को सैनिटाइज कराया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। वार्ड में ब्लीचिग डालकर स्कूलों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। यह कार्य लॉकडाउन अवधि में लगातार प्रतिदिन किया जाएगा। इस मौके पर युवा समाज सेवक मिलन अग्रवाल, सफाई निरीक्षक विशाल पठानिया आदि लोग उपस्थित रहे ।