Last Updated on June 29, 2020 by Swati Brijwasi
- हलैना में ग्रामीण हाट बाजार का लोकार्पण
- गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण

हलैना-(भरतपुर) ग्राम पंचायत हलैना तथा लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर की ओर से कस्वा हलैना के अतिराम सागर किनारे श्री विजय हनुमान मन्दिर के पास नव निर्मित सामुदायिक शौचालय तथा लुपिन ग्रामीण हाट बाजार व मेला ग्राउण्ड का लोकार्पण गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में हुआ,
अध्यक्षता लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि वैर के उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा,विकास अधिकारी रामफल शर्मा,निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य गजेन्द्र टन्टा,समाजसेवी तोताराम गुर्जर,हलैना सरपंच दीपेश कुमार रहे। राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव तथा लाॅकडाउन को मददेनजर रख सरकार ने प्रवासी श्रमिक सहित स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मनरेगा शुरू की,जिसके तहत प्रदेश में 80 लाख श्रमिकों को काम मिला,मनरेगा के काम तथा श्रमिकों की सख्यां में राजस्थान का देश पहला स्थान है,जिस पर गर्व करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा और बेरोजगार नही रहेगा। भूखा को राशन सामग्री किट,अनाज,दाल,चावल आदि तथा प्रवासी श्रमिक सहित क्षेत्र के बरोजगारों को मनरेगा में काम दिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि लुपिन फाउन्डेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने प्रदेश के भरतपुर जिला सहित कई जिला में कोविड राहत सामग्री तथा जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री क्टि बांटी,लुपिन के गुप्ता का वैर विधानसभा क्षेत्र के आपदा पीडित,अग्नि पीडित,लाॅकडाउन से प्रभावित,गरीब आदि की आर्थिक मदद की,जिसकी आमजन सराहना कर रहा है।
लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा ने बताया कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कस्वा हलैना में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाला ग्रामीण हाट बाजार के दुकानदार एवं ग्राहकों की सुविधा के लिए लुपिन ग्रामीण हाट बाजार योजना से ग्रामीण हाट बाजार व मेला दुकान का निर्माण कराया,जहां करीब 75 दुकान लग सकेगी,जिससे दुकानदार व ग्राहक लाभान्वित होगे। हाट बाजार व मेला दुकानों को राज्यमंत्री ने लोकार्पण किया।
हलैना सरपंच दीपेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा महिला-पुरूष वर्ग का सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया,जिसका राज्यमंत्री लोकार्पण किया। उपखण्ड अधिकारी अमित ुकमार वर्मा एवं विकास अधिकारी रामफल शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी महेशचन्द अवस्थी ने सरकार की योजना,मनरेगा,कोविड महामारी से बचाव आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर समाजसेवी तोताराम गुर्जर,महेशचन्द मीणा,इंजिनियर विनोद कुमार,पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता गोविन्दसिंह मीणा,जविविनि के सुखवीरसिंह,गज्जनसिंह वर्मा,गजेन्द्र टन्टा,मोहनसिंह डीलर,शिवसिंह धाकड आदि मौजूद रहे