Last Updated on June 26, 2020 by Swati Brijwasi
Table of Contents
कोविड-19 जागरूकता अभियान: विभिन्न जगहों पर आयाजित हुए जागरूकता कार्यक्रम

भरतपुर, 26 जून। कोविड-19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत छठवें दिन शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड पर पम्पलेट, स्टीकर, तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) डाॅ. राजेश गोयल के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा कोविड-19 जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में पुलिस बैंड द्वारा मधुर धुन ‘‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा‘‘ के साथ शुरुआत की गई जो बिजली घर चैराहे से मुख्य बाजार होते हुए कुम्हेर गेट तक निकाली गई। इस रैली में पुलिसकर्मी हाथों में कोरोना -19 के बचाव संबंधित बैनर व तख्तियां लेकर चल रहे थे और आमजन व दुकानदारों को रैली के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों का संदेश दे रहे थे।
रोडवेज बस स्टैण्ड पर कार्मिकों को दिलायी शपथ
कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देशन में भरतपुर के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में रोडवेज के सभी कर्मिकों, यात्रियों एवं वहां उपस्थित आमजन को जागरूकता शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) डाॅ. राजेश गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्कर राज शर्मा, नगर विकास न्यास के सचिव उम्मेदी लाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक भरतपुर आगार अवधेश शर्मा सहित रोडवेज के अधिकारी, कार्मिक व अन्य लोग उपस्थित थे।
रेलवे स्टेशन पर दिलायी जागरूकता शपथ
जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देशन में रेलवे स्टेशन, भरतपुर पर रेलवे के अधिकारियों, कार्मिकों एवं आमजन को जागरूकता शपथ दिलायी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) डाॅ. राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल सहित रेलवे के अधिकारी, कार्मिक व अन्य लोग उपस्थित थे।
जागरूकता अभियान के सातवें दिन 27 जून को सार्वजनिक उद्यानों एवं पार्कों में प्रचार सामग्री वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।