Last Updated on June 26, 2020 by Swati Brijwasi
डाॅ.देशबन्धु गुप्ता को दी श्रद्धांजलि

हलेना ,लुपिन परियोजना वैर-भुसावर की ओर से कस्वा स्थित श्री सीताराम मन्दिर पर लुपिन समूह ग्रुप के संस्थापक श्री डाॅ.देशबन्धु गुप्ता जी की तृतीय पुण्य तिथि पर अनेक कार्यक्रम हुए,जिसमें वैर-भुसावर उपखण्ड क्षेत्र के राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठन,लुपिन ग्राम विकास पंचायत अध्यक्ष,समाजसेवी संस्थान आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्रृद्वाजलि अर्पित की,
वक्ताओं ने लुपिन के संस्थापक डाॅ.देशबन्धु गुप्ता जी को गरीब,किसान,युवा,मजदूर आदि वर्ग का मसीहा बताया और आमजन का मददगार। डाॅ.गुप्ता जी को मधुक्खी पालन व शहद के प्रमुख व्यवसायी अमरसिंह नैवाडा , ग्राम सेवा सहकारी समिति हलैना के चेयरमेन श्यामसिंह, ग्राम पंचायत आमोली के सरपंच करतारसिंह डागुर,गोविन्दपुरा के सरपचं मुरारीलाल जाट,हलैना के सरपचं दीपेश कुमार,निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य गजेन्द्रसिंह उर्फ टन्टा,पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष पण्डित,लुपिन ग्राम विकास पंचायत निठार के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आर्य,वैर के अध्यक्ष मनु शर्मा,लुपिन परियोजना वैर-भुसावर के कार्यक्रम प्रभारी गज्जनसिंह वर्मा,शिवसिंह धाकड,विष्णु मित्तल आदि ने पुष्प अर्पित कर दो मिनिट का मौन धारण किया और डाॅ.गुप्ता जी के जीवन पर प्रकाश डाला।