Last Updated on June 24, 2020 by Swati Brijwasi
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन

डीग -24 जून डीग कस्बे के कामा गेट स्थिति भीमा फैक्ट्री तलैया वाली कॉलोनी निवासी महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के खंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। और अधिशासी अभियंता रमेश चंद सैनी को ज्ञापन देकर उनके क्षेत्र में नलों के माध्यम से चंबल का मीठा पानी उपलब्ध कराने की मांग की।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अधिशासी अभियंता सैनी को बताया की पूरे कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा चंबल का मीठा पानी सप्लाई किया जा रहा है पर उनकी कॉलोनी में अभी तक चंबल का पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइपलाइन तक नहीं डाली गई है ।जिस पर अधिशासी अभियंता सैनी ने उन्हें आश्वस्त किया कि पाइपलाइन डाले जाने की प्रक्रिया चल रही है शीघ्र पाइपलाइन डलवा कर आपकी कॉलोनी में भी चंबल का पानी मुहैया कराया जावेगा।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट