ट्रक की टक्कर से घायल हुए वृद्ध ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Rate this post

Last Updated on June 20, 2020 by Swati Brijwasi

ट्रक की टक्कर से घायल हुए वृद्ध ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Elderly injured in truck collision broke during treatment

डीग -20 जून डीग – नगर सड़क मार्ग पर गुरुवार को ट्रक की टक्कर से घायल हुए वृद्ध की शुक्रवार की रात इलाज के दौरान आगरा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई शुक्रवार को डीग के रैफरल चिकित्सालय में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार केशव पुत्र प्रकाश जाटव निवासी मूड़िया थाना नगर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 18 जून की सुबह करीब 8 साढ़े 8 बजे वह बाइक से अपने गांव मूडिया से डीग की तरफ आ रहे थे तथा बाइक पर उसके साथ उसका नाना जगनी और जगनी का नाती अरुण 7 वर्ष बैठे हुए थे गांव पांहोरी के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठे जगनी और उसका नाती अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए डीग के रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें इलाज के लिए भरतपुर तथा भरतपुर से जयपुर रेफर कर दिया गया ।उनमें से जगनी 59 बर्ष की 19 जून की रात इलाज के दौरान मौत हो गई।