Last Updated on June 20, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: मनरेगा कार्यो का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कार्यस्थल पर मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर ही कोरोना से बचा जा सकता है : सुमन देवी
डीग -20 जून राज्य सरकार के निर्देशानुसार डीग पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का शनिवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया ।
डीग उपजिला कलेक्टर सुमन देवी के द्वारा डीग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सावई व खेड़ा ब्राह्मण में पोखर खुदाई, ग्रेवल सड़क व सुरक्षा दीवार का निर्माण तथा नरेगा के तहत चल रहे कार्यो का निरिक्षण किया । उन्होंने कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने मास्क पहनने तथा साबुन एवं सैनिटाइजर का समय समय पर इस्तेमाल करने को कहा ।
उन्होंने कार्यस्थल पर श्रमिकों से कहा कि मास्क पहन कर और सर्तक व सजक रहकर ही कोरोना से लडा जा सकता है ।
डीग पंचायत समिति की विकास अधिकारी डॉ दीपाली शर्मा ने ग्राम पंचायत अऊ एवं कुचावटी में चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण पोखर खुदाई नहर के किनारों की मरम्मत व रखरखाव आदि कार्यो का निरीक्षण कर उन्होंने कार्यस्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों से प्रातः 6: बजे से 11 बजे तक कम से कम 220 रुपए की मजदूरी का कार्य आवश्यक रूप से करें ।