Last Updated on June 19, 2020 by Swati Brijwasi

फोटो डीग में चीन की अमानवीय करतूत के खिलाफ चीनी सामान की होली जलाकर प्रदर्शन करते स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता
डीग (19 जून) स्वदेशी जागरण मंच शाखा डीग के तत्वाधान में शुक्रवार को कस्बे की लोहा मंडी में चीन के राष्ट्पति का पुतला फूंका और चीनी सामान की होली जलाते हुए चीन की सीमा पर लद्दाख में अपनी जान न्योछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.! तथा लोगो से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आवाहन किया गया!
स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक मुकेश राजपूत ने कहा कि वीर सपूतों की श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी ! जब हम चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे ताकि चीन की आर्थिक रूप से कमर टूट सके। इस अवसर पर मोतीलाल शर्मा, ललित तिवारी ,ज्ञानेश्वर ठाकुर दिनेश पचौरी , ललित शर्मा खेम चंद शर्मा बालमुकंद , राजेश चंसोरिया, रमनलाल गोस्वामी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे! सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम मैं 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी !