Last Updated on June 17, 2020 by Swati Brijwasi
राष्ट्रीय पक्षी मोर का हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार

भरतपुर (17 जून) नगर निगम वार्ड नंबर 50 के गांव पक्का बाग में आज सुबह 7बजे करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई
पार्षद रामेश्वर सैनी ने बताया मोर की मृत्यु की सूचना वन विभाग को दी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर आए और मोर का पशु चिकित्सालय मैं पोस्टमार्टम कराया उसके बाद समाजसेवी रूपराम सैनी राहुल सैनी टीटू सैनी मुरारी सैनी मोनू सैनी ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पक्का बाग के शमशान मैं अंतिम संस्कार किया चिता को मुखाग्नि पार्षद ने दी इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रमेश चंद पटवारी निर्मल सिंह, डॉ हेमेंद्र शर्मा, फॉरेस्टर लोचन सिंहए वन रक्षक धर्मपालए जुगल सिंह आदि उपस्थित थे