Last Updated on June 16, 2020 by Swati Brijwasi

भरतपुर (16.6.2020) श्री मित्र भारत समाज संस्थान द्वारा समाज सेवियों का सम्मान असीम कृपा मैरिज होम भरतपुर में संस्थान के संस्थापक भगवत कटारा के सानिध्य में डाॅ. मूलसिंह राणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर के मुख्य आतिथ्य में श्री राम खिलाडी मीना अधीक्षण अभियंता जेवीवीएन भरतपुर की अध्यक्षता में एवं ब्राहमण समाज के जिलाध्यक्ष डाॅ. लोकेश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में शिवलहरी शर्मा निदेशक टी.वी.एस. मोटर्स भरतपुर, इं. जीवनलाल शर्मा, जल सिंह फौजदार, राधाकृष्ण अप्पन, सुरजीत सिंह फरसो का समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मान किया।
अतिथियों का स्वागत हरभान सिंह पूर्व सरपंच, परषोत्तम सैनी, संस्थान के संभाग अध्यक्ष ने किया। संचालन श्याम सिह जघीना ने किया व सभी का आभार व्यक्त जसवंत दारापुरिया ने किया।