Last Updated on June 12, 2020 by Swati Brijwasi
सरपंच अजय पंडित का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए _वैभव उपमन
राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा अजय शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान द्वारा गत दिनों कश्मीरी सरपंच अजय पंडित की निर्मम हत्या पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रोष व्यक्त किया ।
राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष वैभव उपमन तथा प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी द्वारा इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की जिलाध्यक्ष वैभव उपमन ने कहा कि कई वर्षों से विस्थापन की मार झेल रहे कश्मीरी पंडितो पर प्रारम्भ से ही कश्मीर में अत्याचार किए जाते रहे है जिसकी वजह से वह घाटी से पलायन करने को मजबूर हो गए और और जो रह गए है उन पर भी गोलियां दागी जा रहीं है अब जम्मू कश्मीर के एकमात्र कश्मीरी पंडित सरपंच अजय शर्मा की आतंकवादियों द्वारा कायराना तरीके से हत्या कर दी गई ,
उपमन ने कहा कि देश की सरकार को इन कश्मीरी पंडितो को पुनः सम्मान दिला कर कश्मीर में सुविधाओ सहित स्थपित करके पूर्ण सुरक्षा दी जाए ,अजय पंडित का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए तथा दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए ।
राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा अजय पंडित को मनीष विधौलिया , अनुराधा शर्मा , हेमंत भारद्वाज , लाला पंडित , सौरभ शर्मा , हेमू पाहुवा , दीपक नोह , लवीश चतुर्वेदी , योगेश कौशिक रूपवास , अवनीश शर्मा , मनीष शर्मा ,योगेश लवानिया , सौरभ पंचोली, डॉ. रवि शर्मा , जितेन्द्र गौड़ , रासबिहारी पचौरी ,कृष्णकांत शर्मा , विद्याराम महलपुर , प्रवीन मोलोनी , संजीव तिवारी, दिनेश डीग , पंकज शर्मा ,कपिल शर्मा , बृजेश शर्मा , नीरज , आशीष चतुर्वेदी , गौरव शर्मा , शिवम् , प्रेमप्रकाश पाराशर ,रमाकांत , पवन , नंदकुमार ,संतोष शर्मा , जयपाल शर्मा ,भरतलाल शर्मा , मुकेश पाठक ,पंकज एडवोकेट आदि द्वारा 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई ।