Last Updated on June 12, 2020 by Swati Brijwasi
संक्रमित कोरोना वारियर्स की सेवार्थ दी 15 हजार रूपए सहायता राशि

फोटो- डीग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा को सहायता राशि का चेक सौंपते हुए लक्ष्मण प्रसाद शर्मा
डीग -12 जून श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा भरतपुर पुलिस के कोरोना संक्रमित अधिकारीओर कर्मचारियों की सेवार्थ 15 हजार रूपए की सहायता राशि का चैक संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर मूल सिंह राणा को सौंपा।
संस्था के अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के संकट काल मे हमारे पुलिस के अधिकारी ओर कर्मचारी रात दिन जनता की सेवा में कठिन परिश्रम करते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं और जिससे बह कोविड 19 वायरस से संक्रमित हो रहे है ऐसे कोरोना वारियर्स के लिए पी पी ई किट स्वल्पाहार व अन्य आवश्यक सामान की व्यवस्था के लिए श्री बी आर एस मानव सेवा समिति द्वारा उक्त सहायता राशि देते हुए सभी कोरोना वारियर्स के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई है।