Last Updated on June 9, 2020 by Swati Brijwasi
फल सब्जी खिला कर हजारों भूखे बंदरो ओर गायो का पेट भर रहे उत्साही युवा

डीग -(9 मई) कोरोना वैश्विक संक्रमण के कारण 2 माह से अधिक लंबे लाक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर और फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष अपने परिवार के लिए जहां दो जून की रोटी जुटाने का संकट खड़ा हो गया है वही गिर्राज जी की सप्तकोशीय परिक्रमा बंद हो जाने के कारण गिर्राजी की तलहेटी में विचरण करने वाले हजारों बंदरों गायों और पशु पक्षियों के समक्ष भी पेट की आग बुझाने की समस्या खड़ी हो गई । गरीब तबके की मदद के लिए जहां केंद्र ओर राज्य सरकार उनके खाते में नगदी पहुंचा रही है । बंदरो ओर गायो की दयनीय हालत को देखते हुए डीग के युवाओं ने इस पूरी अवधि में गिर्राज जी की सप्तकोशीय परिक्रमा मार्ग में विचरण करने वाले बंदरों, गायों के लिए लगाता फल सब्जी पूड़ी ब्रेड वितरित किए हैं वही पक्षियों के लिए चुग्गे की व्यवस्था की है।
उत्साही युवाओं ने स्वय ओर जनसहयोग से फल सब्जी खरीद कर इस पूरी अवधि में कभी वाइको की सहायता से डीग से पूछरी ले जाकर भूखे गोवंश और बंदरों की उदर पूर्ति की है।इस पुनीत कार्य में युवा शक्ति संगठन डीग के कार्यकर्ता ओम प्रकाश साहू ,चन्द्रभान सैनी,रामस्वरूप साहू पुरषोत्तम, प्रिंस जैन शहीद खान ओर हर्ष साहू अपना सक्रिय योगदान देते हुए अन्य युवाओं के लिए एक मिसाल बने हुए है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट