Last Updated on June 9, 2020 by Swati Brijwasi
कोरोना संक्रमितों में काढे एवं अष्वगंधा चूर्ण के अच्छे परिणाम आ रहे सामने- डाॅ.कप्तान सिंह

भरतपुर (09.06.2020) कोरोना संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सा में आयुर्वेद औषधियो से बनाए जा रहे काढे और अष्वगंधा चूर्ण को कोरोना संक्रमित रोगियों को दिए जाने पर अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं इनके सेवन से शरीर बूस्ट रहता है। रोगी को ताकत मिलती है। अभी तक कोरोना की दवा किसी भी पैथी में इजाद नहीं हुई है। सभी पैथिया ट्रायल कर रहीं है। ऐसे समय इम्यूनिटी बढ़ाने में काढे सेवन का विशेष महत्व रहा है। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह ने कोरोना रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक खुशहाली के लिए डाॅ.चन्द्रप्रकाश दीक्षित द्वारा किये गऐ नवाचार हेतु सामग्री भेंट करने के अवसर पर कही।
उन्होने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ सराहनीय सेवायें की जा रही है। उन्होने कहा डाॅ. चन्द्र प्रकाष दीक्षित एवं रसायनशाला प्रबन्धक डाॅ सुशील कुमार पाराषर ने काढे में प्रयुक्त औषधियां जिनमें मुलैठी, वासा, कण्टकारी, तुलसी पंचांग, चिरायता, गिलोय, पीपल, कालीमिर्च, दालचीनी, अदरक, मुनक्का आदि सभी इम्यूनिटी बढाने एवं एन्टीबैक्टेरियल, एन्टीवाइरल एवं एन्टीआक्सीडेंट है जोकि शरीर को रोगो से बचाव एवं चिकित्सा में मदद करती है।
इस अवसर पर टीम प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ चन्द्र प्रकाश दीक्षित द्वारा काढे के महत्व और उपयोगिता एवं बनाए जाने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवंकोरोना वाॅरियर्स को स्वस्थ रखने हुए शुरू किये गये तीन दिवसीय अभियान की प्रगति से अवगत कराया।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ प्रदीप गर्ग मौजूद रहे साथ ही राजकीय आयुर्वेदिक रसायनश्षाला प्रबन्धक डा सुशील कुमार पाराषर द्वारा सभीका आभार व्यक्त किया गया।