Last Updated on June 8, 2020 by Swati Brijwasi
भीलवाड़ा से1456 यात्रियों के साथ श्रमिक स्पेशल बिहार के बाका व भागलपुर के लिए रवाना

जयपुर, 8 मई। राज्य सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों को निशुल्क उनके प्रदेश भेजने की कड़ी में भीलवाड़ा से बिहार के 1456 प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बाका व भागलपुर के लिए रवाना हुई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने रेल्वे स्टेशन पहुंच कर इन श्रमिकों को करतल ध्वनि के साथ विदा किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एनके राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, एसडीएम टीना डाबी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।जिला कलक्टर ने कहा कि उद्योगों के प्रारम्भ होने से यहां रुके अधिकांश श्रमिक रोजगार पर लग चुके हैं। लेकिन आने वाले बारिश के मौसम में ईंट-भट्टों का कार्य बंद रहने से इनसे जुड़े श्रमिक अपने घर जाना चाहते थे। इनके आवेदन पर राज्य सरकार की ओर से विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई और सोमवार को उनके गंतव्य के रवाना किया। इससे पूर्व इन श्रमिकों को बसों के माध्यम से जिले के अलग-अलग कस्बों से यहां पर लाया गया। सुखाड़िया स्टेडियम में स्क्रीनिंग के पश्चात इन्हे रेल्वे स्टेशन लाया गया। भोजन-पानी के उचित प्रबंध के साथ सभी को आवंटित सीट उपलब्ध करवाई गई।