Last Updated on June 8, 2020 by Swati Brijwasi
इम्यूनिटी बढाने के लिए 833 कोरोना वाॅरियर्स को पिलाया काढ़ा

भरतपुर (08.06.2020) कोरोना सक्रमण के बढते हुये प्रकोप के चलते हुये जिला प्रषासन के निर्देषन में आयुर्वेद विभाग जिला भरतपुर द्वारा मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों एवं पुलिस महकमा के अधिकारी/कर्मचारी जो कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सेवाऐ दे रहे है, उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए काढ़ा बनाकर पिलवाया गया।
टीम प्रभारी डा. चन्द्रप्रकाष दीक्षित ने बताया कि संक्रमण से बचाव हेतु इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मुख्यालय पर संचालित रोजगार कार्यालय, आबकारी विभाग, षिक्षा, देवस्थान, सी.एम.एच.ओ. कार्यालय, जिला परिषद्, कलैक्टेªट कैम्पस, सूचना केन्द्र, पशुपालन विभाग, नगर निगम , यूआईटी आॅफिस, बिजली एवं जलदाय विभाग के 610 लोगों को एवं पुलिस महकमा आईजी आफिस, एस.पी आॅफिस एवं विभिन्न थानों एवं संर्किलों पर सेवाऐं दे रहे 223 अधिकारी, कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर पहुचकर टीम द्वारा आयुर्वेद औषधियों से निर्मित काढ़ा पिलवाया गया।
काढ़ा वितरण टीम की रवानगी आयुर्वेद विभाग के उपनिदेषक डा. निरंजन सिंह, रसायनषाला प्रबन्धक डा. सुषील पाराषर सहायक निदेषक डा. संजीव तिवारी एवं टीम प्रभारी डा. चन्द्रप्रकाष दीक्षित द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गयी ।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेषक डा. निरंजन सिंह ने बताया है कि जिला कलक्टर श्रीमान् नथमल डिडेल के निर्देषन में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु तीन दिवसीय विषेष अभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्यालय पर कार्यरत कोरोना वारियर्स के कार्यस्थल पर पहुॅचकर काढ़ा पिलाने एवं ग्रीष्म ऋृतु जनित रोगों बचाव हेतु अमृतधारा वटी का वितरण किया जा रहा है।
काढ़ा वितरण में डा.दिलीप तिवारी, डा.प्रेम सिंह, डा. महेष लवाॅनिया, डा. भूपेन्द्र सिंह चन्देला, डा. लक्ष्मीनारायण शर्मा , डा. रविन्द्र गर्ग, डा.शैलेष, डा.लोकेष गर्ग, मेलनर्स दिनेष शर्मा, रामवीर सिंह, बलराम शर्मा, सत्यभान, सुनील दत्त, नरेन्द्र, सुषील कुमार शर्मा, राकेष कुमार, मनीष शर्मा, मधुवन, रूपसिंह, एवं विमल कुमार द्वारा सेवाऐ प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर टीम प्रभारी डा. चन्द्रप्रकाष दीक्षित द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।