पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग-कुम्हेर क्षेत्र का किया दौरा,कर्फ्यू की पालना में आमजन से की सहयोग की अपील

Rate this post

Last Updated on June 6, 2020 by Swati Brijwasi

पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग-कुम्हेर  क्षेत्र का किया दौरा,कर्फ्यू की पालना में आमजन से की सहयोग की अपील                                 

Tourism and Devasthan Minister Vishwendra Singh visited the Dig-Kumher region, appealed to the common man to support curfew
पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग-कुम्हेर  क्षेत्र का किया दौरा,कर्फ्यू की पालना में आमजन से की सहयोग की अपील                                 

भरतपुर, 6 जून।  पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शनिवार को डीग और कुम्हेर नगरपालिका क्षेत्र का दौरा किया और कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।पर्यटन मंत्री ने कुम्हेर कस्बे में एक ही परिवार के तीन लोग कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद कुम्हेर नगर पालिका क्षेत्र में लगे कर्फ्यू की पूर्ण पालना करने की अपील आमजन से की और इसके बाद  पर्यटन मंत्री ने  डीग क्षेत्र का भी दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । 

उन्होंने  कठैरा गांव का दौरा किया और वहाँ आमजन ने उन्हें अवगत कराया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस पर पर्यटन मंत्री ने दूरभाष पर  जिला कलेक्टर को इस बारे मे अवगत कराकर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पर्यटन मंत्री को गॉव की विधुत व्यवस्था के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि वहां एक डीपी खराब है  जिस पर पर्यटन मंत्री ने मौके पर ही विधुत विभाग के अधिकारियों को डीपी बदलवाने के निर्देश दिए। पर्यटन मंत्री ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए दौरे के दौरान  डीग-कुम्हेर के नगरपालिका क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली और पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने एवं जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या अधिक है ऐसे क्षेत्रों में टैंकरों से पर्याप्त पेयजल सप्लाई करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियो को आमजन के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए कर्फ्यू एवं महामारी अध्यादेश को गम्भीरता से लागू करने के निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रशासन द्वारा कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में की गई व्यवस्था पर भी संतोष व्यक्त करते हुए लोगों से भी प्रशासन का सहयोग करने को कहा। उन्होंने क्वारेंनटाइन सेंटरों में लोगों के लिये की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर, ग्रामीण सीओ , तहसीलदार कुम्हेर, थाना अधिकारी कुम्हेर तथा डीग में तहसीलदार , सीओ डीग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vidio News: “पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने की अपील लोग कोरोना से घबराये नही एहतियात बरतें।” on sntv24samachar

https://youtu.be/PnrO9ENDhK4