Last Updated on June 5, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News in Hindi: 60 लोगों के कोविड 19 के सैंपल लेकर जांच के लिए भरतपुर भेजें

डीग (5 जून) डीग उपखंड के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनूथर पर शुक्रवार को 60 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लेकर जांच के लिए भरतपुर भेजे गए हैं।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार शुक्रवार को पीएचसी जनूथर पर डॉ पीयूष शुक्ला के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा गांव खोहरी मैं पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 28 जनों सहित ग्राम पंचायत दांतलोठी ,शीशवाडा मोरोली और जनूथर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आये कुल 60 जनों के कोविड-19 की जांच के सैंपल लेकर जांच के लिए जिला आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर भिजवाए गए हैं। डॉक्टर पाराशर ने बताया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने पर गांव खोहरी और सोनगाव में 20 टीमों द्वारा तथा सामई और कठेरा मैं 9 टीमे ने डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।