प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सकों को उपलब्ध कराए एन-95 मास्क

Rate this post

Last Updated on June 4, 2020 by Swati Brijwasi

प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सकों को उपलब्ध कराए एन-95 मास्क

N-95 masks made available to administrative officers and physicians

हलैना(भरतपुर) उपखण्ड वैर-भुसावर के प्रशासनिक अधिकारी,चिकित्सक एवं पुलिस के अधिकारियों को लुपिन फाउन्डेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कोविड-19 संक्रमण से जीवन सुरक्षा के लिए एन-95 मास्क उपलब्ध कराए,जिनका वितरण उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा,पुलिस उपाधीक्षक ओ.पी.मीणा एवं पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल के द्वारा कराया गया।

एसडीएम मनमोहन मीणा एवं उपाधीक्षक ओ.पी.मीणा ने कहा कि धरती पर कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है,जिससे बचाव के लिए धैर्य से काम लेकर मास्क,सेनेटाइजर,ग्लव्स का उपयोग करे और सोशल डिस्टेंस कायम रखे तािा घर के अन्दर प्रवेश करते ही साबुन से हाथ धोए और नित्य सुबह-सायं स्नान करे। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी से मानव जीवन सुरक्षा के लिए लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता प्रशासन,पुलिस,चिकित्सक,मिडियाकर्मी तथा आमजन के मददगार बने,जिन्होने पीपीई किट,फेसशील्ड,डिजीटल इफ्रांरेड थर्मामीटर गन,मास्क,सेनेटाइजर,ग्लव्स,छाता आदि उपलब्ध कराए और प्रवासी श्रमिकों को भोजन व जलपान एवं जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री बांटी।

लुपिन के कार्यक्रम प्रभारी गज्जनसिंह वर्मा,ब्लाॅक कार्डिनेटर शिवसिंह धाकड एवं विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन द्वारा मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा,सीएचसी भुसावर के प्रभारी डाॅ.शोभित जैन,डाॅ.कमलेश मीणा,पीएचसी बाछरैन के प्रभारी डाॅ.अरविन्द शर्मा,डाॅ.नीतू मीणा,पीएचसी छौंकरवाडा कलां के प्रभारी डाॅ.वी.के.तिवाडी,कमला अग्रवाल,हलैना सीएचसी मुरारीलाल मीणा,वैर सीएचसी प्रभारी डाॅ.हजारीलाल,डाॅ.राजकुमार गुप्ता सहित 34 चिकित्सक तथा भुसावर के एसडीएम मनमोहन मीणा,वैर के एसडीएम अमित वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक ओ.पी.मीणा.भुसावर थाना प्रभारी राजेश खटाना,हलैना थाना प्रभारी मनीष शर्मा,वैर थाना प्रभारी हरलाल मीणा आदि को एन-95 मास्क उनलब्ध कराए गए।