केन्द्रीय कृषि मंत्री एन.के.तौमर ने की लुपिन की सराहना,भरतपुर से लुपिन ने मध्यप्रदेश पहुंचाई कोविड-19 राहत सामग्री।

Rate this post

Last Updated on May 28, 2020 by Swati Brijwasi

केन्द्रीय कृषि मंत्री एन.के.तौमर ने की लुपिन की सराहना,भरतपुर से लुपिन ने मध्यप्रदेश पहुंचाई कोविड-19 राहत सामग्री।

Union Agriculture Minister NK Tomar appreciated Lupine, Lupine transported Kovid-19 relief material from Bharatpur to Madhya Pradesh.
केन्द्रीय कृषि मंत्री एन.के.तौमर ने की लुपिन की सराहना,भरतपुर से लुपिन ने मध्यप्रदेश पहुंचाई कोविड-19 राहत सामग्री।

हलैना/भरतपुर(विष्णु मित्तल) लुपिन फाउण्डेशन भरतपुर के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने पडौसी राज्य मध्यप्रदेश प्रान्त के मुरैना जिले को कोरोना संक्रमण रोकथाम की सामग्री भेज कर मानवता का धर्म एवं पडौसी का फर्ज निभाया,जो सामग्री स्वयं लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने मुरैना के सांसद एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री एनके तौमर को प्रदान की,जिसे केन्द्रीय मंत्री तौमर ने मुरैना के जिला प्रशासन को सौंप दिया।

कोरोना संक्रमण रोकथाम सामग्री प्राप्त करते समय केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री एन.के. तौमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सरकार के साथ भामाशाहों,स्वयंसेवी एवं समाज के सभी लोगों को सहयोग करना होगा तभी कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि लुपिन फाउण्डेशन द्वारा कोविड-19 महामारी से मानव जीवन सुरक्षा को सरकार,प्रशासन,पुलिस, चिकित्सक, मिडियाकर्मी आदि की 22 मार्च से मदद जारी है,लुपिन द्वारा लाॅकडाउन को मददेनजर रख जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को 23 मार्च से ही राशन सामग्री किट,मास्क, सेनेटाइजर तथा प्रवासी श्रमिकों को जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 एवं धौलपुर मेघा हाइवे-45 सहित अन्य मार्गो पर भोजन,जलपान आदि व्यवस्था करना और कमालपुरा वार्डर से मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश प्रान्त की सीमा तक बस सुविधाए मुहैया कराना सराहनीय कार्य है।

उन्होने कहा कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं उनकी पत्नी त्रिवेणी गुप्ता व पुत्री समीक्षा गुप्ता ने वेतन एवं निजी आय से राजस्थान के आधा दर्जन जिला के जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने को 6 लाख 11 हजार की राशि प्रदान की,लुपिन फाउन्डेशन तथा सीताराम गुप्ता परिवार की कार्यशैली एवं सोच की सराहना करना उत्तम है। उन्होने कहा कि लुपिन द्वारा मुरेना को उपलब्ध कराई गई सामग्री पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि निश्चय ही यह सामग्री कोरोना संक्रमण रोकथाम में सहायक बनेगी।

उन्होने बताया कि लुपिन द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री में पीपीई किट, मास्क, सैनेटाईजर, फेसशील्ड, थर्मामीटर गन, बाॅडी हाईजिन किट, बाॅडी इम्यून किट आदि शामिल थीं। इस अवसर पर मुरैना के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।