Last Updated on May 28, 2020 by Swati Brijwasi
हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर एवं सोरौंजी के लिये संचालित होंगी मोक्ष कलश स्पेशल बसें

भरतपुर, 28 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर एवं सोरौंजी के लिये मांग के आधार पर मोक्ष कलश स्पेशल बसें संचालित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके लिए यात्रियों द्वारा आरएसआटीसी की वेबसाईट से आनलाइन पंजीकरण किया जायेगा।
भरतपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक अवधेश शर्मा ने बताया कि गुरूवार रात एक मोक्ष कलश स्पेशल बस हरिद्वार के लिए रवाना की जायेगी। उन्होंने बताया कि एक बस में अधिकतम 30 व्यक्ति सफर कर सकेंगे। यदि किसी कलश के साथ केवल एक व्यक्ति जाता है तो ऐसे में कलश की संख्या ज्यादा हो सकती है, परन्तु कुल सवारियों की संख्या 30 से ज्यादा नही होनी चाहिए। एक अस्थि कलश के साथ अधिकतम 2 व्यक्ति अनुमत होंगे।
उन्होंने कहा कि बसों को सेनेटाईज करवाकर सवारियों को ले जाने तथा उसी बस में वापस लाया जायेगा। यात्रा के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं चिकित्सकीय गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-2000-103 अथवा रोडवेज के कंट्रोल रूम मोबाईल नम्बर 9549456745 पर सम्पर्क किया जा सकता है।