Last Updated on May 27, 2020 by Swati Brijwasi
सीताराम गुप्ता ने स्वीकृत की अग्नि पीडित को 70 हजार की राशि व 15 राहत सामग्री किट

हलैना/भरतपुर{विष्णु मित्तल}
लुपिन फाउन्डेषन भरतपुर के अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता के द्वारा गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के आग्रह पर वैर-भुसावर उपखण्ड क्षेत्र आधा दर्जन गांवों के अग्नि पीडित परिवारों को 70 हजार की राषि तथा राहत सामग्री स्वीकृत की|
जिसका वितरण वैर के उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा,लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेष षर्मा,एसीपीएम डाॅ.भीमसिंह,मैनापुरा के उप सरपचं प्रकाषचन्द व्यास के समक्ष पीडित परिवारों को बांटी गई।
वैर के उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा एवं भुसावर के उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा ने बताया कि गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के आग्रह पर लुपिन के अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता ने वैर-भुसावर उपखण्ड क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के 15 अग्नि पीडित परिवारों को 70 हजार की राषि एवं राहत सामग्री के तहत वर्तन,त्रिपाल व बिस्तर स्वीकृत किए,जिनका पीडित परिवारों को वितरण कर दिया गया।
लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेष षर्मा एवं एसीपीएम डाॅ.भीमसिंह ने बताया कि लुपिन के अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता ने वैर-भुसावर उपखण्ड के कस्वा वैर निवासी सोनीराम धाकड व गांव तरगवां निवासी नीरी देवी को 10-10 हजार,नगला घोसी निवासी रूपन्ती मीणा को 6 हजार,सिंघरवली निवासी ओमप्रकाष जाटव को 3 हजार,मैनापुरा निवासी हरप्यारी जाटव को 11 हजार,, ढकेली जाटव,धर्मपाल जाटव,हरीचरन जाटव,रामप्रसाद जाटव,रामहरी जाटव को 6-6 हजार राषि का चैक तथा गांव भगतपुरा निवासी गोविन्दसिंह जाटव,रतिराम जाटव,सन्तोषी जाटव,तरगवां निवासी बृद्वासिंह सैनी,अर्जुन सैनी,रामभरोसी सैनी सहित अन्य परिवारों को भी राहत सामग्री बांटी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी गज्जनसिंह वर्मा,ब्लाॅक काॅर्डिनेटर षिवसिंह धाकड,विष्णु मित्तल,मैनापुरा के उप सरपचं प्रकाषचन्द व्यास,रहीमगढ के सरपचं पति सुरेषचन्द,वरिष्ठ पत्रकार बिजेन्द्रसिंह व्यास आदि मौजूद रहे।