Last Updated on May 27, 2020 by Swati Brijwasi

पंडित नेहरू ने पंचवर्षीय योजनाओं शुरुआत कर देश में विकास की नीव रखी
डीग -(27 मई) डीग यहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खोह द्वारा बुधवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की 56 वी पुण्यतिथि पर यह ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l
इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहां की पंडित नेहरू देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले पथ प्रदर्शक थे। उन्होंने देश के विकास के लिए पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत की ।विश्व को पंचशील सिद्धांत उन्हीं की देन है। वे महान लेखक थे उन्होंने डिस्कवरी ऑफ इंडिया और लेटर्स फ्रॉम ए फादर तू हिज डॉटर जैसी प्रसिद्ध किताबे लिखी। इस मौके पर मन्होरी लाल अरविंद शर्मा कान्हा शर्मा आदि लोग मौजूद थे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट