Last Updated on May 27, 2020 by Swati Brijwasi
नवाचार: कोरोना वारियर्स को गर्मी से बचाएगी – अमृत धारावटी

भरतपुर, 27 मई। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के साथ-2 चिकित्सा सेवा से जुडे हुए कोरोना कर्मवीरों के अच्छे स्वास्थ्य और भीषण गर्मी से होने वाली परेशानियों जैसे उल्टी, लू, हैजा, बेचेनी,घवराहट आदि से बचाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग भरतपुर द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक रसायनशाला प्रबन्धक डाॅ. सुशील पाराशर की देखरेख में अमृत धारावटी बनाई जारही है जिन्हें कोरोना वारियर्स को निशुल्क वितरित किया जायेगा।
कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने बताया कि अमृत धारा वटी से भीषण गर्मी में सेवाऐं दे रहे पुलिसकर्मी, चिकित्साधिकारी, नर्सिंग स्टाफ पैरामडिकल स्टाफ, पत्रकार, प्रशासनिक लोगों के साथ-2 मुख्यालय पर संचालित क्वारेंटाइन वेलनेश सेंटरों पर सेवाएॅ दे रहे कोरोना कर्मवीरों को दी जायेगी।
अमृत धारावटी बनाने का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग संभाग भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. भूदेव शर्मा, सहायक निदेशक डाॅ. हरीश चैधरी, उप निदेशक डाॅ. निरंजन सिंह, सहायक निदेशक डाॅ. संजीव तिवारी, रसायनशाला प्रबन्धक डाॅ. सुशील पाराशर आदि थे। टीम प्रभारी डाॅ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने बताया कि अमृतधारा का निर्माण अजयवायन, भीमसेनी कपूर, पिपरमेंट के संयुक्त मिश्रण को मिलाकर बनाया जा रहा है।