Last Updated on May 27, 2020 by Swati Brijwasi
तहसील रूपवास के ग्राम नगला खार, ग्राम नौहरदा एवं तहसील नदबई के ग्राम अटारी की राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाया

भरतपुर, 27 मई। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर तहसील रूपवास की ग्राम पंचायत ढ़ाना खेडली के ग्राम नगला खार, ग्राम पंचायत नौहरदा के ग्राम नौहरदा एवं तहसील नदबई की ग्राम पंचायत अटारी के ग्राम अटारी की राजस्व सीमा क्षेत्र में कफ्र्यू लगाकर जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लगाई है।
आदेशों के अनुसार तहसील रूपवास की ग्राम पंचायत ढ़ाना खेडली के ग्राम नगला खार, ग्राम पंचायत नौहरदा के ग्राम नौहरदा एवं तहसील नदबई की ग्राम पंचायत अटारी के ग्राम अटारी क्षेत्र में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए धारा 144 के तहत बुधवार से जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा रस संक्रमण पाये जाने से इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका जारी कर दी गई है जो आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी। इन प्रतिबन्धात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, राजस्थान ऐपिडेमिक डिजीज एक्ट एवं अन्य प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
————–