Last Updated on May 26, 2020 by Swati Brijwasi
ऑनलाइन जानें अपने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की स्थिति

भरतपुर, 26 मई। वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन (Apply online) करने वाले सभी छात्र-छात्राएं वेब लिंक www.sje.rajasthan.gov.in/scholarship_status.aspx पर अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पूरन सिंह ने बताया कि यदि किसी छात्र-छात्रा का आवेदन चैक करने पर स्काॅलरशिप डिस्बर्स प्रदर्शित करता है। किन्तु सम्बन्धित बैंक खाते में चैक करने पर राशि प्राप्त नहीं हुई है। तो ऐसी स्थिति में सम्बन्धित विद्यार्थी ई-मित्र/एसएसओ के माध्यम से स्वयं के आवेदन में बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड का अपनी पासबुक से मिलान करें।
यदि उक्त मिलान सही पाया जाता है तो डिस्बर्समेन्ट की दिनांक से दो माह के अन्दर अपनी पासबुक की स्पष्ट प्रति, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड की प्रति, मोबाईल नम्बर एवं आवेदन क्रमांक सहित sjebharatpur@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करें। यदि दो माह की इस अवधि में दस्तावेज प्रेषित नहीं किये जाते हैं तो स्वतः ही सम्बन्धित छात्रवृत्ति की राशि राजकोष में जमा हो जायेगी। किसी संदेह एवं समस्या के निवारण के लिए छात्रवृत्ति प्रभारी के मोबाईल नम्बर 8290510141 पर सम्पर्क कर सकते हैं।