Last Updated on May 25, 2020 by Swati Brijwasi
भरतपुर न्यूज़: चिकित्सकों को उपलब्ध कराई डिजीटल इफ्रांरेड थर्मामीटर गन

हलैना/भरतपुर(विष्णु मित्तल) लुपिन फाउन्डेषन भरतपुर के अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता ने कोविड-19 महामारी को मददेनजर रख गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव एवं जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अपील पर वैर उपखण्ड क्षेत्र की सीएचसी एवं पीएसची सहित उत्कृष्ठ पुलिस स्टेषन व ग्राम पंचायत को डिजीटल इफ्रांरेड थर्मामीटर गन एवं फेसषील्ड उपलब्ध कराई,जिनका वितरण वैर उपखण्ड कार्यालय पर पेषगार चतरूमल की देखरेख में किया गया।
लुपिन के अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी एव लाॅकडाउन को मददेनजर रख लुपिन द्वारा भरतपुर जिला के प्रषासनिक अधिकारी,पुलिस के उच्चाधिकारी, चिकित्सक आदि के लिए कोविड-19 संक्रमण के रोगी,महानरेगा श्रमिक,प्रवासी श्रमिक,यात्री आदि के तापमान की जांच वास्ते डिजीटल इफ्रांरेड थर्मामीटर गन,पीपीई किट,फेसषील्ड,हाईजिक किट,मास्क,सेनेटाइजर,ग्लव्स,छाता आदि का वितरण कराया जा रहा है,जिससे प्रषासनिक अधिकारी एव चिकित्सकों का जीवन सुरक्षित रहे और आमजन को राहत मिले।
लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेष षर्मा ने बताया कि लुपिन के अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता ने वैर,भुसावर,कामां,कुम्हेर, डीग,सेवर,भरतपुर,बयाना,रूपवास,उच्चैन,नगर,पहाडी,रूदावल आदि ब्लाॅक में सीएचसी, पीएचसी,ग्राम पंचायत,पुलिस स्टेषन को डिजीटल इफ्रांरेड थर्मामीटर गन तथा फेसषील्ड स्वीकृत की,जिनका वितरण जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी के माध्यम कराया जा रहा है। लुपिन के कार्यक्रम प्रभारी गज्जनसिंह वर्मा एवं ब्लाॅक कार्डिनेटर षिवसिंह धाकड ने बताया कि अधिषासी निदेषक सीताराम गुप्ता एवं आरपीएम डाॅ.राजेष षर्मा द्वारा कोविड-19 महामारी से मानव जीवन सुरक्षा तथा जयपुर-आगरा नेषनल हाइवे-21 से गुजर रहे वाहन चालक व यात्री,महानरेगा श्रमिक,रोगियों की तापमान जांच के लिए वैर उपखण्ड क्षेत्र की सीएचसी वैर व हलैना,पीएचसी धरसौनी,ग्राम पंचायत आमौली सरपचं तथा पुलिस स्टेषन हलैना को एक-एक डिजीटल इफा्रंरेड थर्मामीटर गन एवं फेसषील्ड स्वीकृत की,जिनका वितरण वैर उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा के समक्ष किया गया। उक्त सामग्री उपखण्ड अधिकारी वर्मा के पेषगार चतरूमल के द्वारा कराया गया।