Last Updated on May 24, 2020 by Swati Brijwasi
- सेनेटाइजर से हाथ धुलाई कर दुल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी
- पण्डित ने दिलाया सोशल डिस्टेंस व लाॅकडाउन का सकंल्प
- दुल्हा-दुल्हन पक्ष ने की लाॅकडाउन की पालना
Unique Wedding in Lockdown 4.0: सेनेटाइजर से हाथ धुलाई कर दुल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी
Vishnu Mittal,Last Updated Thu, 24 May 2020 16:10 PM IST

Unique Wedding in Lockdown 4.0:हलैना(भरतपुर)
दौसा जिला की बसवा तहसील के गांव गुढा कटला से हलैना आई बरात तथा दुल्हा-दुल्हन पक्ष ने सोशल डिस्टेंस कायम रख लाॅकडाउन की पालना की और दुल्हा-दुल्हन ने मास्क का उपयोग तथा सेनेटाइजर से एक-दूसरे के हाथ धुलाई कर वरमाला व फेरे की रस्म अदा की।
पण्डित ने मण्डप में फेरे से पहले दुल्हा-दुल्हन तथा दोनो पक्ष के परिजन-रिस्तेदारों को सोशन डिस्टेंस कायम रख लाॅकडाउन की पालना एवं मास्क,ग्लव्स और साबुन-सेनेटाइजर से हाथ धुलाई करने का संकल्प दिलाया।
वैर उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा एवं भुसावर वृत पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 24 मई को कस्वा हलैना स्थित अतिराम सागर किनारे घनश्याम वैरवा की पुत्री अन्जू कुमारी की शादि थी,जिसकी शादी दौसा जिला की तहसील बसवा के गांव गुढा कटला निवासी नरेन्द्र वैरवा पुत्र गंगाराम वैरवा के साथ होनी थी।
उन्होने बताया कि दुल्हा-दुल्हन पक्ष ने प्रशासन से विवाह की अनुमति ले रखी थी,दोनों पक्ष से शादि में 50 लोग शामिल होने थे,लेकिन शादि में पण्डित,हलवाई सहित 40 लोग शामिल हुए। उन्होने बताया कि 24 मई को सुबह करीब 11 बजे गुढा कटला से हलैना बरात आई,दुल्हा सहित बरात में 18 लोग शामिल हुए। दुल्हन पक्ष से भी 22 जने शामिल हुए।
शादी समारोह पर स्थानीय प्रशासन एवं हलैना थानाधिकारी मनीष शर्मा नजर रखे हुए थे। दुल्हा-दुल्हन ने मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस कायम रखा,साथ ही दुल्हा-दुल्हन पक्ष से परिजन व रिस्तेदार सहित बराती मास्क पहने हुए थे,जो बार-बार साबुन एवं सेनेटाइजर से हाथ धुलाई करते रखे। दुल्हन अन्जू कुमारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मानव जीवन बचाव को मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंस कायम तथा साबुन-सेनेटाइजर से हाथ धुलाई अति जरूरी है।
शादी की वरमाला एवं फेरे की रस्म अदा करने से पहले दुल्हा के सेनटाइजर से हाथ धुलाए और दुल्हा ने भी मेरे हाथ धुलाए। दोनो ने मास्क का उपयोग किया। दुल्हा नरेन्द्र वैरवा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण देश में चल रहे लाॅकडाउन में शादि करना भले ही कठिन लगा,लेकिन शादि में फिजूल खर्ची,दिखावा,समय आदि का बचाव हुआ। पण्डित अशोक शर्मा ने शादि के फेरे से पहले मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंस कायम,साबुन-सेनेटाइजर से हाथ धुलाई,लाॅकडाउन की पालना करना आदि का संकल्प दिलाया।