Last Updated on May 20, 2020 by Swati Brijwasi
MP News in Hindi today: [ad_1]
महाराष्ट्र से आये 74 हजार से अधिक श्रमिकों को 1653 बसों से किया गया रवाना
भोपाल : बुधवार, मई 20, 2020, 18:55 IST
लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने वाले श्रमिक बड़ी बिजासन (सेंधवा) से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। विगत 12 मई से अभी तक 1653 बसों से 74 हजार 385 श्रमिकों को उनके सीमावर्ती राज्य की सीमा तक नि:शुल्क भेजा गया है। मौके पर ही श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के साथ ही उन्हें भोजन, पानी एवं मास्क नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया।
बुधवार 20 मई को 302 बसों के माध्यम से 13 हजार से अधिक श्रमिकों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।
राजेश पाण्डेय/स्वदेश सिलावट
MP News in Hindi today:
[ad_2]