Last Updated on May 15, 2020 by Swati Brijwasi

डीग (15 मई) डीग यहां भाजयुमो द्धारा शुरू किए गए एक परिंडा, एक अभिभावक अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मोर्चे के कार्यकर्ताओ ने गिरीश शर्मा के नेतृत्व में कस्बे के प्रमुख स्थानों पर परिंडे बांध कर गर्मी के मौसम में वेजुवान परिदो के लिए लिए दाना पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की।
भाजयुमो नेताशर्मा ने बताया है कि मोर्चा के कार्यकर्ताओ द्धारा एक परिंडा ओर उस के लिए एक अभिभावक नियुक्त कर गर्मी के मौसम में पक्षियों के दाना पानी का इंतजाम किया जा रहा है। ताकि यह बेजुबान पक्षी भूख प्यास के शिकार ना हो। युवा मोर्चा द्वारा डीग में 101परिंडे बांधने का लक्ष्य रखा है
इस मौके पर रेफ़रल चिकित्सालय प्रभारी डाँ नन्दलाल मीणा के द्वारा मोर्चा द्धारा इस अभियान की शुरुआत की गई ।