Last Updated on May 10, 2020 by Swati Brijwasi
दुर्ग : चिकित्सा अधिकारी के 05 पदों में संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग (10 मई 2020) कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग , द्वारा राष्ट्रीय मिशन अंतर्गत कोविड हास्पिटल हेतु चिकित्सा अधिकारी के कुल 05 पदों पर संविदा नियुक्ति की जानी हैं।
इस हेतु दिनांक 14.06.2020 शाम 5ः00 बजे तक कार्यालयीन ईमेल आईडी durg.covid.recruitment@gmail.com पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता हैं। विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन प्रारूप दुर्ग जिलें की वेबसाईट www.durg.gov.in में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।
अंतिम तिथि:- 14 मई 2020 शाम 5ः00 बजे तक।