दो पक्षों में हुई लाठी – भाटा जंग एक पक्ष के एक महिला सहित दो जने हुए गंभीर रूप से घायल

Rate this post

Last Updated on May 9, 2020 by Swati Brijwasi

दो पक्षों में हुई लाठी – भाटा जंग एक पक्ष के एक महिला सहित दो जने हुए गंभीर रूप से घायल

Sticks in two sides - Bhatta Jang, two people seriously injured including a woman from one side

डीग -(9 मई) डीग के गांव बरोलीचोथ में दो पक्षों में हुई लाठी – भाटा जंग में एक पक्ष के एक महिला सहित दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भरतपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस इस मामले दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है

बताया जाता है कि गांव बरोली चोथ में शनिवार को मिट्टी को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के नरेंद्र 50 बर्ष पुत्र रोशन लाल जाट ओर श्री मती ब्रजेश 50 बर्ष पत्नी लोकपाल जाट निवासी बरोलीचोथ थाना डीग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रैफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भरतपुर रैफर कर दिया गया है।झगड़े की सूचना पर रैफरल चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने वहा मौजूद दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट