Last Updated on May 9, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: महाराणा प्रताप जयंती पर रोगियों को किए फल वितरित

डीग -(9 मई 2020)डीग यहां वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती कस्बे के मेला ग्राउंड स्थित राजपूताना मैरिज होम पर शनिवार को पूर्व पार्षद दर्शन सिंह की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मनाई गई।
इस अवसर पर भरत सिंह एडवोकेट, श्याम ठाकुर, मुकेश सिंह राजपूत ,राजपूत समाज डीग के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ठाकुर, बीजेपी के शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता एडवोकेट ,गगन फौजदार, जगदीश फौजी, कान्हा राजपूत, हिमांशु चौहान, सुनील ठाकुर आदि कार्यकर्ताओ ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्धारा अपनाए गए त्याग बलिदान ओर देश प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
पूर्व पार्षद दर्शन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि त्यागी एवं स्वाभिमानी व्यक्ति थे।जो जीवन पर्यन्त मेवाड़ की रक्षा के लिए मुगल शासको से लोहा लेते रहे। संचालन मुकेश सिंह राजपूत ने किया।इस मौके पर निजी विद्यालयों के ब्लॉक अध्यक्ष श्याम ठाकुर द्वारा राजकीय अस्पताल डीग में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में रोगियों को फल वितरित किए गए।