Last Updated on May 9, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: आशीष पंडित बने राष्ट्रीय परशुराम सेना के अजान ग्राम पंचायत इकाई अध्यक्ष

भरतपुर,(09 मई ) राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान के जिला अध्यक्ष वैभव उपमन ने कुम्हेर तहसील के गांव अजान निवासी आशीष पंडित को संगठन में अजान पंचायत इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है उपमन ने आशीष को कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करने तथा संगठन को क्षेत्र में गति देते हुए समाज हित में कार्य करते हुए समाज के युवाओं को संगठन में जोड़ने के निर्देश दिए है
शर्मा की नियुक्ति संघठन के प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी और प्रदेश महामंत्री मनीष विधोलीया की अनुशंसा पर की गई है ।