Last Updated on May 7, 2020 by Swati Brijwasi
Maharaja Surajmal Brij University के छात्रों ने कुलपति से सभी परीक्षाये रद्द कर प्रमोट कराने की मांग की|

भरतपुर,(07 मई) भरतपुर में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविधालय ( Maharaja Surajmal Brij University) के विधि छात्रसंघ अध्यक्ष विनीत फौजदार के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को ईमेल पर पत्र प्रेषित कर कोरोना महामारी के चलते इस सत्र की सभी परीक्षाये रद्द कर छात्रों को पूर्व सेमेस्टर के आधार पर प्रमोट करने की मांग की है।
पत्र में कहा है कि सम्पूर्ण विश्व आज कोरोना महामारी से लड़ रहा हैं जिसकी अभी तक कोई दवाई नही है। इससे बचाव केवल सामाजिक दूरी है। इस समय इस बीमारी के बढ़ते रुप को देख सभी विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षायें रद्द कर छात्रों को प्रमोट कर परिणाम जारी किये जा रहे है।इसी तरह महाराजा बृज सुरजमल विश्वविद्यालय भी छात्रों के हित मे कोरोना महामारी को देखते हुए सभी परीक्षायें रद्द कर छात्रों को प्रमोट करें।
इस अवसर पर सुरेंद्र सांतरुक,केशव चौधरी,दलवीर अवार,शांतनु तुहिया,मानवेन्द्र सेवर व् अन्य छात्र मौजूद थे |