Last Updated on May 5, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: खेत के बंटवारे को लेकर मनमुटाव के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर कट्टे से की फायरिंग

डीग -(5 मई )डीग के गांव नगला मोती में खेत के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में चल रहे मनमुटाव के चलते मंगलवार को छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर कट्टे से फायरिंग कर दी जिसके छर्रे बड़े भाई के सिर कंधे ओर पीठ में लगे हैं उसे रेफरल चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भरतपुर आरवीएम जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है
टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव के अनुसार गांव नगला मोती में रामपाल और उसके छोटे भाई ऋषि पाल पुत्रान चंदन सिंह जाट के बीच खेत के बंटवारे को लेकर मनमुटाव चल रहा था मंगलवार को इसी विवाद को लेकर छोटे भाई ऋषि पाल ने कट्टे से अपने बड़े भाई रामपाल पर फायरिंग कर दी जिसके छर्रे रामपाल की गर्दन पीठ और सिर में लगे हैं उसे रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए भरतपुर कर दिया गया है।