Last Updated on May 4, 2020 by Swati Brijwasi
Handwara: मोमबत्ती जलाकर हंदवारा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भरतपुर, 4 मई। राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान द्वारा जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में घर के लोगों को बंधक बना कर बैठे आतंकियों को ढेर करते हुए शहीद हुए जयपुर के कर्नल आशुतोष शर्मा समेत पांच जावांज को श्रद्धांजलि दी गई ।
राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष वैभव उपमन ने बताया कि लॉक डाउन होने की वजह से परशुराम सेना के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में पांच वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए घर पर ही 5 मोमबत्तियां जलाकर व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
जिला अध्यक्ष वैभव उपमन ने कहा कि हंदवाड़ा में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा सहित पांच जवानों की शहादत को पूरा देश याद रखेगा तथा शहीदों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है भारतीय सेना के जाबांज जवान कभी भी दुश्मनों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे ।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी , जिलाध्यक्ष वैभव उपमन, कृष्णकांत शर्मा, अनुराधा शर्मा, अनीता शर्मा , प्रेमवीर शर्मा ,पंकज शर्मा ,गौरव शर्मा , योगेश लवानिया ,योगेश कौशिक, मनीष विधोलिया , हेमंत भारद्वाज , रासबिहारी पचौरी , सौरभ पंचोली, भोला पंचोली ,राहुल शर्मा ,विद्याराम शर्मा, प्रवीण शर्मा, अवनीश शर्मा ,विष्णु सारस्वत, लवीश चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, हेमू पाहूआ, गिरीश जोशी, डॉ रवि शर्मा, विवेक शर्मा, मनीष शर्मा , जितेंद्र गौड़ , शिवकुमार पंचोली, राहुल पंचोली, हनी शर्मा , पुष्पेंद्र शर्मा ,लाला पंडित , दिनेश चंद शर्मा , भारत शर्मा, अनीश तिवारी , रवि जघीना ,एडवोकेट पंकज पाठक आदि सभी ने अपने अपने घरों में रहते हुए मोमबत्तियां जलाकार श्रद्धांजलि दी ।