Last Updated on May 4, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निकालें लूपिन के प्रचार रथ को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीग -(4 मई) डीग यहां लूपिन संस्था द्वारा अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाए गए प्रचार रथ को सोमवार को एसडीएम सुमन देवी ने उपखंड कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर एसडीएम सुमन देवी ने कहा की लाक डाउन के निर्देशों का पालन करते हुए लोग घरों में रहै और घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें पालन करे तभी कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकता है ।उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क ना लगाने वाले लोगों से 200 रूपए जुर्माना राशि वसूल की जावेगी ।इस मौके पर लूपिन के ब्लॉक समन्वयक सुरेश गुप्ता ने बताया कि यह प्रचारक रथ शहर तथा उपखंड की सभी 37 पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सरकार ओर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करेगा।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट