Last Updated on May 4, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: रूस्तमपुर(पीलाकावास) एवं पथैना की राजस्व सीमा क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया

भरतपुर, 4 मई। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर तहसील भुसावर की ग्राम पंचायत पथैना के ग्राम पथैना एवं तहसील नगर की ग्राम पंचायत तेस्की के ग्राम रूस्तमपुर (पीलाकावास) की राजस्व सीमा से कफ्र्यू (जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा) हटा दिया है।
इस क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के अन्तर्गत जारी आदेश यथावत लागू रहेगा और 5 या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। आदेशों के तहत कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बंध में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करनी होगी।