Last Updated on May 1, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: लूपिन ने कोरोना वॉरियर्स को मेडिकल किट बाँटकर मनाया अंतरास्ट्रीय मजदूर दिवस।

डीग (1 मई)डीग लूपिन फाउंडेशन डीग की और से उपखंड अधिकारी सुमन देवी की उपस्थिति में कोराना महामारी से बचाव के लिए लूपिन अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता एवम् आरपीएम डॉक्टर राजेश शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को लॉक डाउन की पालना करते हुए डॉ नंदलाल मीणा ,डॉ गजेन्द्र पाल सिंह ,सीओ मदनलाल जैफ एवम् स्टाफ , तहसीलदार सोहनसिंह नरूका , गिरदावर विजय गुप्ता एवं एसडीएम श्रीमती सुमन देवी सहित सभी कारोना वॉरियर्स को दस फेस शील्ड,ढाई सौ ग्लुव्स,पांच हाएजीन किट एवम् दो स्क्रीनिग के थर्मामीटर भेंट किए गए।।
परियोजना अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि संस्था द्धारा एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया।। जिसमे
दस मजदूरों को माला टोपी एवम् खाद्य सामग्री देकर सम्मानित किया और सभी के कोराना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा।
परियोजना अधिकारी गुप्ता ने बताया कि डीग उप खंड मुख्यालय से सोमवार से कोराना रथ प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया जाएगा जो नगरपलिका क्षेत्र एवम् ,सभी 37 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आमजन को मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग के लिए जाग्रत करेगा ।