Last Updated on May 1, 2020 by Swati Brijwasi

हलेना (भरतपुर) लुपिन फाउन्डेशन की ओर से कस्वा वैर सहित आधा दर्जन गांवों में लाॅकडाउन की पालना करते हुए विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया,जिसके तहत 15 राजमिस्त्री तथा 20 बेलदारों का सम्मान कर फल वितरण किए और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मास्क बांटे गए और राजमिस्त्री व बेलदारों से लाॅकडाउन की पालना एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर लुपिन के गज्जनसिंह वर्मा,शिवसिंह धाकड,करतारसिंह डागुर,मोहनसिंह जाटव,विनोद कुमार मित्तल आदि ने श्रमिकों का सम्मान किया।
@-हलेना से विष्णु मित्तल